नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- चाइनीज टेक कंपनी Oppo एक बड़ा ग्लोबल ब्रैंड है और इसकी ओर से अलग-अलग सेगमेंट में ढेरों स्मार्टफोन्स ऑफर किए जा रहे हैं। अब कंपनी ने बजट प्राइस पर शानदार डिजाइन और दमदार फीचर्स वाला Oppo A60 पेश कर दिया है। इस A-सीरीज डिवाइस से जुड़े लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे थे और कंपनी इसे टीज कर रही थी। अब इसके स्पेसिफिकेशंस, डिजाइन और कीमत सभी से पर्दा उठ गया है।ऐसे हैं Oppo A60 के स्पेसिफिकेशंस ओप्पो के नए फोन में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है और यह HD+ रेजॉल्यूशन (1604x720 पिक्सल) ऑफर करता है। यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 950nits की पीक ब्राइटनेस देता है। इसमें दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है और 8GB LPDDR4x रैम मिलती है। इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज वेरियंट्स पेश कि...