नई दिल्ली, मई 2 -- स्मार्टफोन कंपनी Tecno की ओर से इसकी Pova सीरीज के नए डिवाइसेज का भारतीय मार्केट में लॉन्च कन्फर्म कर दिया गया है और Pova Curve 5G का डिजाइन सामने आया है। बीते दिनों कंपनी की ओर से एक टीजर वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें इसका रियर डिजाइन दिख रहा है। नया फोन इसी महीने भारतीय मार्केट का हिस्सा बन सकता है। कंपनी की ओर से शेयर किए गए टीजर पोस्टर में Tecno Pova Curve 5G की झलक दिखी है और फोन का साइड प्रोफाइल नजर आ रहा है। इस फोन का कर्व्ड-डिस्प्ले एजेस पर भी दिख रहा है, जिससे यह प्रीमियम और स्टाइलिश लुक देता है। डिवाइस का फ्रेम बेहद पतला है और इसे बेहतरीन एस्थेटिक्स के लिए पॉलिश्ड फिनिश दिया गया है। यह भी पढ़ें- Flipkart पर शुरू हुई सेल, इन टॉप-3 स्मार्टफोन्स पर मिल रही है सबसे तगड़ी छूटस्टाइलिश लुक के साथ दिख रहा है फोन फोन...