नई दिल्ली, जनवरी 27 -- लोकप्रिय एक्सेसरीज ब्रैंड Portronics की ओर से उन लोगों के लिए एक बेहद खास डिवाइस पेश किया गया है, जिन्हें अपने वर्कस्टेशन पर एक एक्सटेंशन बोर्ड की जरूरत महसूस हो रही है। कंपनी ने नए स्मार्ट एक्सटेंशन बोर्ड्स Power late 23 और Power Plate 22 नाम से पेश किए हैं। इन पावर स्ट्रिप्स में ढेरों फीचर्स दिए गए हैं और इनके जरिए यूजर्स की पावर से जुड़ी जरूरतें पूरी होंगी।Portronics Power Plate 23 के फीचर्स एक्सटेंशन बोर्ड में आठ यूनिवर्सल सॉकेट्स दिए गए हैं और इनके जरिए अलग-अलग डिवाइसेज को पावर दी जा सकती है। इसमें 20W टाइप-C पावर डिलिवरी (PD) पोर्ट दिया गया है, जिसके जरिए स्मार्टफोन और टैबलेट जैसे मॉडर्न गैजेट्स चार्ज किए जा सकते हैं। इस बोर्ड में तीन USB चार्जिंग पोर्ट्स दिए गए हैं, जिनमें से एक 18W और बाकी दो 12W चार्जिंग स्...