गंगापार, मई 29 -- घूरपुर के एक गांव में बाइक से पहुंचे युवक ने अपने को जलनिगम विभाग में काम करने की बात करते हुए एक अधेड़ को अपने झांसे में लेकर उसे साठ रुपए लीटर में डीजल दिलवाने की बात कहते हुए 70 हजार ऐंठ कर भाग निकला। घूरपुर थाना क्षेत्र के चोरहरिया बरौली गांव निवासी अमरनाथ पटेल के पास एक बाइक से एक अनजान युवक पहुंचा और उसने अपने को जल निगम में काम करने की बात कही। बातचीत में उक्त युवक ने विश्वास में ले लिया और उनसे कहा कि मेरे पास कुछ डीजल है और कोई खरीदार हो तो उसे साठ रुपये लीटर में दे दूंगा। अमरनाथ युवक के झांसे में आ गए और आस पास के लोगों से 70 हजार रुपये एकत्र कर एक मैजिक किराए की कर उस पर कई ड्रम लादकर इरादतगंज काशी विश्वनाथ पेट्रोल पंप पर पहुंचे । इस बीच युवक ने मैजिक पर लदे ड्रमों में तेल भरवाने के लिए कहा और वृद्ध को अपनी बा...