नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Oppo A6x Details leak: ओप्पो के नए फोन भारतीय बाजार में एंट्री करने के तैयारी में हैं। खबर है कि ओप्पो नए ए-सीरीज स्मार्टफोन बना रहा है, जिसमें Oppo A6 4G और Oppo A6x शामिल हैं। कथित ओप्पो A6x के स्पेसिफिकेशन्स अब एक टिप्स्टर ने लीक कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि इसमें 6.75-इंच 120 हर्ट्ज एलसीडी स्क्रीन होगी। फोन में डाइमेंसिटी 6500 चिपसेट हो सकता है और यह एंड्रॉयड 15 पर चलेगा। ओप्पो A6x में 13-मेगापिक्सेल का डुअल रियर कैमरा सिस्टम होने की उम्मीद है। फोन की मोटाई 8.58mm और वजन 212 ग्राम हो सकता है।Oppo A6x के स्पेसिफिकेशन्स लीक टिप्स्टर अभिषेक यादव के एक्स पोस्ट के मुताबिक, Oppo A6x में 6.75-इंच की एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। कैमरे की बात करें तो, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होने ...