नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi एक बार फिर अपने बजट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को मजबूत करने की तैयारी में है। कंपनी के सब-ब्रैंड्स Redmi और Poco जल्द ही दो नए अफॉर्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकते हैं, जिनके नाम Redmi A7 Pro और Poco C81 सामने आए हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये दोनों फोन कम कीमत में बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट का हिस्सा बन सकते हैं। हाल ही में Redmi A7 Pro और Poco C81 को GSMA IMEI और FCC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। सर्टिफिकेशन लिस्टिंग किसी भी डिवाइस के लॉन्च से पहले सामने आती है, जिससे संकेत मिलता है कि इन फोन्स की लॉन्चिंग ज्यादा दूर नहीं है। Redmi A7 Pro का मॉडल नंबर 25128RN17A बताया जा रहा है, जबकि Poco C81 का मॉडल नंबर 25128RN17G सामने आया है। यह भी पढ़ें- Xiaomi, Red...