गाज़ियाबाद, मई 10 -- मुरादनगर, संवाददाता। सस्ते दाम पर 1.5 किलो सोना देने की बात कहकर महिला से दस लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। लैब में चेक कराने पर सोना नकली निकला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ठगों की तलाश शुरू कर दी है। गांव दुहाई निवासी महिला सुरभि अपने पति मोहित व बच्चों के साथ रहती है। सुरभि की दिल्ली मेरठ मार्ग पर पिलर नम्बर 748 के सामने दुकान करती है। महिला ने बताया कि 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक लगातार एक व्यक्ति दुकान पर आया। उसने बताया कि हमारे पास डेढ़ किलो सोना है ,जो काफी सस्ते दाम पर मिल सकता है। पांच मई को मोदीनगर बस स्टैंड के पास बुलाकर सोना दिखाया गया। उसमें से दो छोटे टुकडे महिला सुरभि को दे दिए गए और कहा कि आप चेक करा लेना। महिला ने गोल्ड को लैब पर चेक कराया तो वह असली निकला। आरोप है कि इसके बाद महिला का फोन आया और उ...