गोरखपुर, जून 12 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद भारतीय जनऔषधि केंद्र की दवाएं बाजार की तुलना में सस्ती व गुणवत्तापूर्ण भी है। जिला और महिला अस्पताल के मरीजों के लिए दवाएं जनऔषधि केंद्रों पर मौजूद है। इन सस्ती दवाओं से लोगों की जेब पर बोझ कम होगा। यह कहना है महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव का। वह गुरुवार को जिला अस्पताल परिसर में खोले गए भारतीय जनऔषधि केंद्र के उद्घाटन के दौरान बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह केंद्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वरदान साबित होगा। बाजार की तुलना में 50 से 70 प्रतिशत तक सस्ती दवाएं उपलब्ध होने से मरीजों के इलाज में होने वाले खर्च में भारी राहत मिलेगी। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने कहा कि इस केंद्र पर 200 से अधिक प्रकार की जेनेरिक दवाएं उपलब्ध हैं। इस अवसर पर जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ. संजय कुमार, म...