नवादा, जून 18 -- नवादा/वारिसलीगंज, हिप्र/निसं फायनेंस कम्पनियों के नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से लाखों की ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले से जुड़े एक साइबर गिरोह का खुलासा किया गया है। जिले के वारिसलीगंज थाने की एक पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से सोमवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव खंदा उसरी पर स्थित एक ईंट-भट्ठे के समीप छापेमारी कर गिरोह के तीन साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से इनके कई अन्य साथी पुलिस से बचकर भाग निकले। गिरफ्तार आरोपितों के पास से 04 एंड्रॉयड मोबाइल व 06 पेज कस्टमर डेटाशीट बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार आरोपितों में कांधा गांव के उमेश साव का बेटा राकेश उमेश साव (43), कांधा के सुरेश राम का बेटा पवन कुमार (39) व ललपुरा गांव के अरविन्...