नवादा, जून 28 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साइबर पुलिस की एसआईटी ने फायनेंस कम्पनियों से सस्ते दर पर लोन दिलाने का झांसा देकर विभिन्न राज्यों के उपभोक्ताओं से ऑनलाइन ठगी मामले में एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। प्रतिबिंब पोर्टल पर मिले नंबरों की ट्रैकिंग के आधार पर तकनीकी सर्विलांस व मानवीय इंटेलिजेंस की मदद से एसआईटी ने गुरुवार को उसे पकरीबरावां थाना क्षेत्र के खपुरा गांव से दबोच लिया। उसके पास से तीन मोबाइल, 01 सिम कार्ड व 03 पेज कस्टमर डेटाशीट बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार आरोपित की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के खपुरा गांव के अजय कुमार के 20 वर्षीय बेटे सत्यम कुमार के रूप में की गयी है। छापेमारी टीम का नेतृत्व साइबर थाने की सीनियर डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति ने किया। आरोपित के विरुद्ध ठगी से संबंधित मामला नेशनल साइबर...