संवाददाता, अक्टूबर 20 -- यूपी के कानपुर में नौबस्ता में शातिर पुरुष और महिला ने दंपति को पहले जमकर शराब पिलाई फिर उनके डेढ़ माह के दुधमुंहे बच्चे को लेकर फरार हो गए। दंपति का नशा उतरा तो बच्चे को गायब देख उनके होश उड़ गए। दौड़ कर थाने पहुंचे और पुलिस से गुहार लगाई। अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर एक्टिव हुई पुलिस ने तीन दिन के भीतर शनिवार को बच्चा चोरों को दबोच लिया और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। आरोपितों की पहचान उन्नाव के सिगरौसी गांव के पिंटू धानुक और बिधनू के औंधा गांव की कुसुमा राजपूत के रूप में हुई। आरोपितों ने बताया कि उन्होंने बेचने के लिए बच्चा चोरी किया था। पकड़ा गया पिंटू शातिर अपराधी है और उस पर उन्नाव कोतवाली में हत्या के प्रयास, आर्म्स-एक्ट, गुंडा अधिनियम, लूट, चोरी और मारपीट आदि के नौ मुकदमे दर्ज हैं। यह भी पढ़ें- तुमसे शादी नही...