नई दिल्ली, मई 1 -- कई बार लोग शादी-पार्टी में खूबसूरत दिखने के साथ पैसों की बचत करने के लिए दूसरों से कपड़े उधार मांगकर पहन लेते हैं। ऐसा ही कुछ कई बार कॉलेज गोइंग लड़कियां भी अपनी पॉकेट मनी बचाने के लिए करती हैं। दिल्ली के कई फेमस बाजार भी पुराने कपड़े बड़े सस्ते दाम पर बेचते हैं। पुराने फैंसी कपड़े पहने हुए भले ही स्टाइलिश लगे लेकिन आपकी सेहत को अनजाने में बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शख्स की खूब चर्चा हुई। इस व्यक्ति ने सेकंड हैंड स्टोर से कपड़े खरीदकर पहने, जिसकी वजह से उसे मोलस्कम कॉन्टैगिओसम नाम का वायरल स्किन इंफेक्शन हो गया। बता दें, इस इंफेक्शन की वजह से चेहरे की खूबसूरती बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। इस इंफेक्शन को पूरी तरह से ठीक होने में 6 महीने से 2 साल तक का समय लग सकता है। आइए जानते हैं ...