महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। साधन सहकारी समितियों में अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। साधन सहकारी समितियों में अक्तूबर महीने में किसानों की संख्या बढ़ाने का अभियान शुरू किया गया था। अब तक जिले के एक लाख 20 हजार से अधिक किसान समितियों की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। समितियों की सदस्यता ग्रहण करने के बाद केसीसी की तर्ज पर सस्ते कर्ज के हकदार भी नये किसान हो चुके हैं। समितियों में शेयर खरीदने वाले किसान खाद-बीज को लेकर केसीसी की तर्ज पर अधिकतम तीन लाख कर्ज निकाल सकेंगे। महराजगंज जिले में बी-पैक्स के तहत 96 साधन सहकारी समितियां संचालित हैं। पहले साधन सहकारी समितियों में ऋण के लेनदेन संबंधी काम बंद होने के बाद खाद की बिक्री एवं धान व गेहूं की खरीद तक सीमित रह गई थी। पर समितियों में किसानो...