नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- स्पोर्ट्स बाइक प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि भारत में लागू हुए GST 2.0 टैक्स रिफॉर्म का फायदा अब कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) खरीदने वालों को भी मिलने वाला है। कंपनी ने इस एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स बाइक की कीमत में सीधी कटौती की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- गजब! Rs.50,000 घटी मारुति अर्टिगा की बिल्कुल फोटोकॉपी इस 7-सीटर कार की कीमतनई कीमत बनाम पुरानी कीमत इसकी पुरानी कीमत 3.43 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये थी, जो अब घटकर 3.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो गई है। यानी कि इस पर अब कुल 26,000 रुपये की बचत होगी। क्या बदला और क्या वैसा ही रहा? दिलचस्प बात ये है कि बाइक में कोई मैकेनिकल या डिजाइन बदलाव नहीं हुआ है। नया सिर्फ दाम है, जो अब पहले से ज्यादा आकर्षक हो गया है।...