नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसयूवी थार की कीमतों में जीएसटी कट के बाद कमी कर दी है। बता दें कि ग्राहकों को महिंद्रा थार पर 1.35 लाख रुपये की जीएसटी छूट मिल रही है। इसके अलावा, थार पर 20,000 रुपये तक का एडिशनल बेनिफिट्स भी मिल रहा है। यानी कुल मिलाकर महिंद्रा थार ग्राहकों के लिए 1.55 लाख रुपये सस्ती मिल रही है। इस बचत के बाद महिंद्रा थार की नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.32 लाख रुपये हो गई है। आइए जानते हैं महिंद्रा थार के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।धांसू हैं थार के फीचर्स महिंद्रा थार अपने आइकॉनिक डिजाइन और दमदार रोड प्रेज़ेंस के लिए जानी जाती है। इसका बॉक्सी और मस्क्युलर लुक, हाई ग्राउंड क्लियरेंस, रग्ड बंपर्स और अलॉय व्हील्स इसे ऑफ-रोडिंग के लिए परफेक्ट बनाते हैं। इसमें हार्ड-टॉप और सॉ...