नई दिल्ली, जनवरी 27 -- अगर सबकुछ ठीक रहा तो फरवरी में आपके लोन की ईएमआई में बड़ी कटौती हो सकती। रिजर्व बैंक 6 फरवरी को अपनी अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट कटौती कर सकता है। यह कटौती 0.25 प्रतिशत तक की हो सकती है। विदेशी ब्रोकरेज बैंक ऑफ अमेरिका के अर्थशास्त्रियों ने एक नोट में कहा- हमारा मानना ​​है कि मुद्रास्फीति की दरें अनुकूल रहने की वजह से आरबीआई ब्याज दरों में नरमी जारी रख सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई नीतिगत स्पेस का इस्तेमाल करते हुए रेपो रेट को घटाकर 5.25 प्रतिशत तक ला सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि यदि आरबीआई दरों में कटौती करता है तो इसके साथ ही बाजार में बड़ी मात्रा में लिक्विडिटी भी डाली जा सकती है। इसके अलावा, लिक्विडिटी को लेकर कुछ लंबी अवधि की स्पष्टता भी दी जा सकती है, ताकि ब्याज दरों में कटौती का लाभ वास्तवि...