नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- टाटा मोटर्स ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक और बड़ी राहत का ऐलान किया है। हाल ही में लागू होने जा रहे GST रेट कट (22 सितंबर 2025 से प्रभावी) का सीधा फायदा अब कंपनी की पॉपुलर और सेफ एसयूवी टाटा हैरियर (Tata Harrier) पर भी दिखेगा। नए टैक्स स्ट्रक्चर के तहत छोटी गाड़ियों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% और बड़ी गाड़ियों पर करीब 40% कर तय किया गया है। इसका असर टाटा की पूरी रेंज पर पड़ेगा, जहां ग्राहकों को 42,000 से लेकर 1.52 लाख तक की बचत मिलेगी। इसका असर देश की सबसे ज्यादा सेफ एसयूवी टाटा हैरियर पर भी पड़ा है, जिससे टाटा हैरियर 1 लाख रुपये से ज्यादा सस्ती हो गई है। यह भी पढ़ें- मारुति स्विफ्ट की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती, सबसे सस्ता हुआ ये वैरिएंटटाटा हैरियर (Tata Harrier) अब पहले से ज्यादा किफायती भारत की सबसे सुरक्ष...