नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- 22 सितंबर 2025 से जीएसटी कटौती होने के बाद टाटा नेक्सन के अलग-अलग वैरिएंट की कीमतें बदलने वाली हैं, जिसका फायदा नेक्सन ग्राहकों को मिलेगा। इसीलिए, आज हम यहां नेक्सन की पुरानी और नई कीमतों की तुलना करने जा रहे हैं, ताकि आपको यह पता चल सके कि नेक्सन के किस वैरिएंट की कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती हो रही है और किस वैरिएंट की कीमतों में सबसे कम कटौती की गई है। यह भी पढ़ें- GST कटौती के बाद मारुति, महिंद्रा, हुंडई, टाटा समेत अन्य कारों की कीमत?GST कटौती के बाद टाटा नेक्सन की संभावित कीमतें नोट- कृपया ध्यान दें कि ये अनुमानित कीमतें v3cars की एक रिपोर्ट से ली गई हैं, लेकिन 22 सितंबर 2025 को लागू होने पर टाटा अपने कारों की कीमतों में थोड़ा बदलाव कर सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...