गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति व उसके साथी ने सस्ती संपत्ति दिलाने के बहाने तीन लोगों से साढ़े सात करोड़ रुपये ठग लिए। दोनों ने अपने पासपोर्ट के साथ खाली चेक देकर भरोसा जीता था। करीब एक साल पुराने मामले में पुलिस आयुक्त को शिकायत के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। वसुंधरा सेक्टर दो में रहने वाले राजेंद्र वर्मा शक्तिखंड चार निवासी चंद्रभान रात को जानते थे। चंद्रभान वैशाली सेक्टर एक में कार्यालय है। उसने अपने साथी दुहाई की रॉयल ग्रीन सिटी सोसाइटी निवासी प्रवीण चौधरी से मिलवाया था। दोनों खुद को दो बैंकों को डीएसए (डायरेक्ट सेलिंग एजेंट) बताया था। आरोपियों ने उन्हें बताया कि बैंकों में ऋण के लिए बंधक संपत्तियों की नीलामी होती है और ऐसी कई संपत्तियां उन्हें सस्ते में दिला सकते हैं। आरोपियों का कह...