नई दिल्ली, फरवरी 18 -- आज के समय में भारतीय ग्राहकों के लिए सुरक्षा (Safety) सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में से एक बन गई है। इसी वजह से कार कंपनियां अपनी गाड़ियों को और मजबूत बना रही हैं और मल्टीपल सेफ्टी फीचर्स जोड़ रही हैं। एयरबैग्स भी इसी दिशा में एक बड़ा कदम है। जहां सरकार ने सभी गाड़ियों में कम से कम 2 एयरबैग अनिवार्य कर दिए हैं, वहीं कुछ कंपनियां अब 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड देने लगी हैं। अच्छी बात यह है कि अब 10 लाख से कम की कई गाड़ियां भी इस सुरक्षा फीचर के साथ आती हैं। अगर आप भी एक सेफ कार की तलाश में हैं, तो ये 5 कारें आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। यह भी पढ़ें- बुकिंग के कितने दिन बाद मिलेगी ग्रैंड विटारा? वेटिंग पीरियड की डिटेल आ गई सामने1-मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) ...