रांची, नवम्बर 5 -- खूंटी, संवाददाता। सदर अस्पताल खूंटी में बुधवार को सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने जन औषधि केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया। फीता काटकर शुभारंभ किए गए इस केंद्र के उद्घाटन मौके पर बड़ी संख्या में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। केंद्र की शुरुआत से जिले के आम मरीजों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ मांझी ने कहा कि जन औषधि केंद्र का उद्देश्य आम जनता को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि बाजार मूल्य से लगभग 50 से 90 प्रतिशत कम दाम पर दवाएं यहां उपलब्ध होंगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अधिकतर मरीज दवाओं के महंगे खर्च के कारण उपचार नहीं करा पात...