बरेली, दिसम्बर 28 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। सस्ती कार दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले कथित भाई-बहन को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। आरोपी महिला के खिलाफ पीलीभीत में भी ठगी का मुकदमा दर्ज है। पंजाब में जिला मोगा के गांव साफूवाला निवासी सुरजीत सिंह ने पिछले साल 10 मार्च को कोतवाली में मनप्रीत उर्फ मुन्ना, राजवीर कौर व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि यह गिरोह खुद को कार कंपनी का एजेंट बताकर ठगी करता है। सस्ती कार और तत्काल डिलीवरी का झांसा देकर उनसे 14.5 लाख रुपये की ठगी की गई। इस पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को इस मामले में वांछित चल रही हाफिजगंज की सनराइज कॉलोनी में रहने वाली राजवीर कौर और उसके कथित भाई पीलीभीत में पूरनपुर के गांव हरसिंहपुर निवासी रंजीत सिंह को सुरेश शर्मा नगर चौराहे से गिरफ्तार ...