नई दिल्ली, मई 5 -- Gold Silver Price 5 May: शादियों के सीजन के बीच खुशखबरी है। खासतौर पर उन लोगों के लिए, जो सोने-चांदी के जेवर खरीदने की सोच रहे हैं। एक लाख से ऊपर पहुंचने के बाद सोने-चांदी के भाव में गिरावट जारी है। फरवरी, मार्च और अप्रैल में रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद सोने की हालत मई में पस्त हो रही है। 24 कैरेट सोना आज 5 मई को 220 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया है। आज सर्राफा बाजारों 24 कैरेट गोल्ड 93734 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी 407 रुपये सस्ती होकर 93718 रुपये प्रति किलो के भाव से खुली। जीएसटी समेत सोने का भाव अब 96546 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। जबकि, चांदी की कीमत 96529 रुपये प्रति किलो रह गई है। बता दें सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं ल...