आगरा, नवम्बर 14 -- ट्रांसयमुना क्षेत्र स्थित आरबी हॉस्पिटल के मालिक डॉ. रविंद्र सिंह बघेल के साथ 1.21 करोड़ रुपये की ठगी का मामला पुलिस तक पहुंचा है। कोल्हापुर, महाराष्ट्र के एक व्यक्ति ने पुणे में सस्ता होटल दिलाने के नाम पर उन्हें जाल में फंसाया। बैंक खातों में रकम ट्रांसफर कराई उसके बाद बैनामा नहीं कराया। रकम वापस मांगने पर लारेंस विश्नोई गैंग का भय दिखाया। पीड़ित परिवार दहशत में रहा। छह माह तक किसी से कोई शिकायत नहीं की। उसके बाद मुकदमा दर्ज कराया है। कालिंदी विहार निवासी डॉ. रविंद्र सिंह बघेल ने पुलिस को बताया कि हॉस्पिटल संचालक उसके बड़े भाई जारजोधन सिंह हैं। पहले उसके भाई हलवाई का काम करते थे। इस दौरान उनकी मुलाकात कोल्हापुर, महाराष्ट्र निवासी रमेश कुकरामजी चौधरी से हुई थी। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। एक-दूसरे पर अटूट भरोसा करते थ...