नई दिल्ली, जून 3 -- Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जा सकती है या नहीं। इस पर फिलहाल सरकार खुद अलर्ट मोड में हैं और फैसले में कोई जल्दीबाजी नहीं चाह रही है। खबर है कि सरकार रिटेल फ्यूल की कीमतों को कम करने के सवाल पर सावधानी से कदम उठा रही है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी अधिकारी ग्लोबल घटनाक्रमों, खासकर रूसी तेल आयात पर संभावित टैरिफ के बारे में संयुक्त राज्य अमेरिका से मिलने वाले संकेतों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।क्या है डिटेल सीएनबीसी-टीवी18 ने सोर्स के हवाले से बताया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत पर कोई भी फैसला लेने से पहले बहुत कुछ स्पष्ट करना पड़ेगा। सोर्स ने कहा कि सरकार फिलहाल इंतजार करने और देखने की नीति अपनाना पसंद कर रही है। भारत वर्तमान में अपनी कच्चे तेल की जरूरतों का लगभग 35% रू...