नई दिल्ली, मार्च 3 -- Gold Silver Price Today 3 March: फरवरी में रिकॉर्डकी झड़ी लगाने वाले सोने की मार्च में ठंडी शुरुआत हुई है। शादियों का यह सीजन अपने चरम पर है। इस बीच आज सोने-चांदी के भाव में गिरावट है। आज यानी सोमवार 3 मार्च को 24 कैरेट सोने के दाम में मामूली गिरावट नजर आ रहा है। आज सर्राफा बाजार में सोना महज 36 रुपये सस्ता होकर 85020 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। दूसरी ओर, चांदी 173 रुपये सस्ती होकर 93480 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। वहीं, एमसीएक्स पर सोने का 4 अप्रैल का वायदा भाव 0.55 पर्सेंट महंगा होकर 84682 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। जबकि, चांदी डेढ़ बजे के करीब 0.42 पर्सेंट ऊपर 94726 रुपये प्रति किलो पर थी। सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो ...