बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- सस्ता सोना, हीरों पर छूट, खरीदारी की मची है होड़: तनिष्क फोटो: तनिष्क: बिहारशरीफ के भराव पर एमजी रोड स्थित तनिष्क स्टोर में खरीदारी करते ग्राहक। बिहारशरीफ : त्यौहारों के मद्देनज़र बिहारशरीफ के एमजी रोड स्थित तनिष्क स्टोर ने सोना-हीरा प्रेमियों के लिए लाजवाब ऑफर में ग्राहकों को 100% एक्सचेंज मूल्य और सोना खरीदने पर 450 प्रति ग्राम तक की बचत यानि 1 किलो सोने पर सीधे 4.5 लाख तक का मुनाफा। हीरे के दीवानों के लिए 35% तक का तगड़ा डिस्काउंट, जिससे तनिष्क का स्टोर त्योहारों में लोगों के लिए वैल्यू और वैरायटी का केंद्र बन गया है। स्टोर प्रबंधक नौशाद मल्लिक और विकास मिश्रा खुद गहनों की एक्सचेंज व बचत की जानकारी देकर ग्राहकों की खुशियाँ दोगुनी कर रहे हैं। अब महिलाओं के लिए हर त्यौहार-तनिष्क से बन गया और भी सुनहरा और खास। त्यो...