समस्तीपुर, अप्रैल 8 -- समस्तीपुर में पांच हजार से अधिक मोटर मैकेनिक हैं जो वाहनों की मरम्मत कर अपना और परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें कई चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है। इनका कहना है कि सुविधाओं का अभाव, बढ़ती महंगाई व कम आमदनी जैसी समस्याओं से उन्हें जूझना पड़ रहा है। मोबिल ऑयल-डीजल के बीच काम करने वाले इन मोटर मैकेनिकों के पास न तो इलाज की व्यवस्था है व न ही प्रशक्षिण की। इनका कहना है कि प्रशासन की ओर से किसी तरह का प्रशक्षिण नहीं दिये जाने से उन्हें नये वाहनों की मरम्मत में दक्कित होती है। हर महीने में बाजार में नयी तकनीक वाली गाड़ियां लांच हो रही हैं। अगर श्रम विभाग की ओर दो-तीन महीने पर वर्कशॉप का आयोजन कर उन्हें प्रशक्षिण दिया जाए तो उनकी मुश्किलें आसान हो जाएंगी। मैकेनिक का कहना है कि सरकार को चाहिए कि सड़क किनारे जगह-...