रुद्रपुर, सितम्बर 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सस्ता राशन गल्ला की दुकानों से मिलने वाले सरकारी नमक में मिलावट होने के आरोप का कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग हरकत में आया। विभाग की टीम ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मंगलवार को रुद्रपुर की दुकानों से पांच सैंपल भरकर जांच के लिए राज्य खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भेजे हैं। वर्ष 2024 में राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों को आयोडीन युक्त और सस्ता नमक देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना शुरू की थी। इसमें कार्ड धारकों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से 8 रुपये प्रति किलो की दर से पोषण युक्त नमक दिया जाता है। इस योजना से प्रदेश के लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कई दिनों से वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कथित तौर पर ...