नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- Samsung ने हाल ही में भारतीय बाजार में नया Galaxy Tab S10 Lite मॉडल लॉन्च किया है और अब कंपनी अपने बजट टैबलेट लाने की तैयारी में जुट गई है। कहा जा रहा है कि सैमसंग की बजट टैबलेट लाइन को अपडेट मिलने वाला है। एक लीक ने गैलेक्सी टैब A11 और टैब A11 प्लस का हिंट दिया है, ये दो मॉडल टैब A9 सीरीज की जगह लेंगे, जिन्हें 2023 में लॉन्च किया गया था। अब अपकमिंग टैब का पहला लुक सामने आ गया है।सामने आई अपकमिंग टैबलेट की तस्वीर गीकबेंच लिस्टिंग से कुछ हार्डवेयर की जानकारी पहले ही मिल चुकी है। गैलेक्सी टैब A11 प्लस (मॉडल SM-X236B) को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7300 या 7300X चिपसेट के साथ दिखाया गया है। यही प्रोसेसर मोटोरोला रेजर 50 और पोको X7 जैसे फोन में भी मिलता है, और इसमें 6GB रैम है। बेंचमार्क लिस्टिंग से अपकमिंग टैब में वन यूआ...