चम्पावत, मई 8 -- लम्बित बिलों के भुगतान और खाद्यान्न वितरण दरों में वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलनरत सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने हड़ताल स्थगित कर दी है। यह निर्णय वर्तमान में चल रही राष्ट्रीय सुरक्षा और शासन से मिले सकारात्मक आश्वासन के क्रम में लिया गया है। गुरुवार को ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन की जिला इकाई ने बयान जारी किया। बताया कि अपर आयुक्त, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत लंबित देयकों के शीघ्र भुगतान करने और प्रति यूनिट दर Rs.50 से 180 किए जाने के आश्वासन पर विचार-विमर्श किया गया। फेडरेशन जिलाध्यक्ष प्रकाश बोहरा ने बताया कि शासन स्तर पर मिले आश्वासन और राष्ट्रीय सुरक्षा की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सामूहिक रूप से ह...