हल्द्वानी, जनवरी 11 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल जिले के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के शिष्टमंडल ने रविवार को विधायक सुमित हृदयेश से उनके आवास पर मुलाकात की। जिलाध्यक्ष मोहन अधिकारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विक्रेता गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने मानदेय बढ़ाने, खाद्यान्न गोदामों में वजन मशीन (कांटा) स्थापित करने, गेहूं-चावल आदि की उचित तौल व्यवस्था लागू करने की मांग की। विक्रेताओं ने कहा कि बायोमेट्रिक एवं रेटिना सिस्टम के बार-बार फेल होने से वितरण प्रभावित होता है और अनावश्यक विवाद उत्पन्न होते हैं। विधायक सुमित हृदयेश ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और मामले को आगामी विधानसभा सत्र में उठाने के साथ साथ उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस ...