रुद्रपुर, अप्रैल 17 -- खटीमा, संवाददाता। सस्ता गल्ला की दुकानों से राशन नहीं मिलने से परेशान जनता के लिए अच्छी खबर है। खटीमा में ई-पॉस मशीन से राशन बंटना शुरू हो गया है। हालांकि, इस मशीन के जरिए राशन वितरण में अभी कुछ समस्याएं आ रही हैं। सस्ता गल्ला की दुकानों में अप्रैल माह से ई-पॉस मशीन के माध्यम से राशन वितरित किया जाना था, लेकिन कोटेदार को नई मशीन के लिए प्रशिक्षण नहीं दिए जाने से इस व्यवस्था को लागू करने में दिक्कत आ रही थी। बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों को 16 तारीख बीत जाने के बाद भी राशन नहीं मिल पाया। कई परिवार ऐसे हैं, जिनका परिवार कोटे के राशन पर निर्भर है। ई-पॉस मशीन के माध्यम से उपभोक्ताओं को राशन बांटने के बाद बचे राशन का पूरा रिकॉर्ड विभाग के पास रहेगा। यह मशीन ब्लूटुथ के माध्यम से जुड़ी रहेंगी। जो उपभोक्ता राशन नही लेंगे, ...