प्रयागराज, फरवरी 16 -- प्रयागराज। हमीदिया गर्ल्स डिग्री कॉलेज के फैशन डिजाइन विभाग की ओर से उद्यमिता एवं स्थिरता व्यापार विकास सम्मेलन का समापन हुआ। इविवि गृह विज्ञान की डॉ. नीतू मिश्रा ने कॉलेज में रेहाना इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन किया। कहा कि पर्यावरण और सामाजिक दृष्टिकोण को देखते हुए फैशन उद्योग में सस्टेनेबल फैब्रिक्स के उपयोग को बढ़ावा देना होगा। यह सुरक्षित और टिकाऊ होने के साथ इको फ्रेंडली भी है। डॉ. शेफाली ने कहा कि स्टार्ट-अप की सफलता के लिए सक्षम और समर्पित टीम की जरूरत होती है। इस अवसर पर सुधीर धनयोग, प्रो. नसरीन बेगम, डॉ. अमिता अग्रवाल, प्रो. नसेहा उस्मानी, डॉ. नसरीन बेगम, डॉ. सिद्दीका जाबिर, डॉ. शबाना अजीज, डॉ. शहनाज़ काजमी आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...