गोरखपुर, मई 10 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा थाना क्षेत्र लक्ष्मणपुर मल्ल टोला निवासिनी गुड्डी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को वह अपने ससुर महेश से खेत को दूसरी बहू मालती देवी को दान देने पर आपत्ति दर्ज कराया। इसके बाद दूसरी बहू मालती के अलावा खुशबू, सिंधू फौजदारी के लिए आमादा होकर भद्दी गली देने लगे। विरोध पर लाठी-डंडे से बुरी तरह मारने-पीटने लगे। बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया है। सिंधू ने ईंट से मार दिया जिससे अंदरूनी चोट आई है। जान माल की धमकी देने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ शुक्रवार को मारपीट व धमकी का केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...