देवघर, जनवरी 24 -- देवघर। नगर के बरमसिया में 25 नवंबर 2025 को एक युवक के साथ मारपीट कर रुपए छीन लेने के मामले में देवीपुर थाना के गमरडीहा गांव निवासी अमित कुमार पासवान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने ससुर केदार पासवान के अलावे साला मिलन पासवान समेत 20 अन्य को आरोपी बनाया है। बताया कि शाम करीब 4 बजे ससुर ने काम के बहाने उसे बरमसिया बुलाया। जैसे ही वह ससुराल के आंगन में प्रवेश कर रहा था, साला मिलन पासवान और अन्य लोग लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े। करीब आधे घंटे तक मारपीट से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर मामा बबलू पासवान नगर थाना पहुंचे और पुलिसबलों के साथ घटनास्थल गए, तब तक आरोपी भाग चुके थे। घायल अमित को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। पीड़ित ने बताया कि हमले के दौरान गले से सोने की चेन और...