गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- गाजियाबाद। थाना सिहानी गेट थानाक्षेत्र में रहने वाली विधवा महिला ने ससुर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सास-ससुर और ननद-ननदोई पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। घटना के संबंध में पीड़िता ने सिहानी गेट थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि उनकी शादी दिसंबर 2019 में हुई थी। उनके पति मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे और ज्यादातर समय विदेश में रहते थे। शादी के बाद वह अपने सास-ससुर के साथ ही रहती थी। पीड़िता के अनुसार उनके ससुर उनके सामने अकसर अश्लील वीडियो देखते थे और उनके कमरे के बाथरूम का इस्तेमाल करते थे। वह कई बार नग्न अवस्था में कमरे से बाहर निकलते थे और उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश ...