मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- सिकरहना। ढाका थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ससुर ने अपने पतोहु के साथ दुष्कर्म का असफल प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी ससुर सलामुद्दीन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को भेज दिया। मामले में पतोहु ने अपने ससुर के खिलाफ गुरुवार को थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी, जिसमें उसने कहा था कि गलत कार्य करने की नीयत से उनके ससुर ने उनके कमरे में प्रवेश कर गये और जबरन उसे निर्वस्त्र कर दिया। जब वह विरोध की तो आरोपी उनका गला दबाने लगे। चिल्लायी की आवाज सुनकर उनकी सास दौड़कर आयी तो उसे धक्का देकर गिरा दिये तथा रंजिश में उनकी सास को वे तलाक दे दिये। तथा कहने लगे कि तुम मेरे काम में रोड़ा बनी हो घर से निकल जाओ। पति के आने के बाद महिला ने सारी बातें बतायी। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरा...