गोरखपुर, जून 15 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। विवाहिता ने अपने पति और ससुर पर आरोप लगाया है कि दोनों लोग अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता का जबरन गर्भपात भी करा दिया गया। हरपुर बुदहट पुलिस ने शनिवार को आरोपी पति और ससुर पर केस दर्ज कर लिया है। सन्तकबीरनगर के दुधारा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 26 मई 2023 को हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। शादी में विवाहिता की मां ने दहेज में ससुरालवालों को पांच लाख नकद, बाइक, गहने और लाखों रुपये का घरेलू सामान दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुर 5 लाख रुपये की अतिरिक्त मांग करने लगे। विवाहिता जब गर्भवती हुई तो पति और ससुर ने मिलकर जबरन बस्ती के एक हॉस्पिटल में गर्भपात बिना विवाहिता के मर्जी के करवा दिया। हरपुर बुदहट ...