मेरठ, फरवरी 19 -- मेरठ , संवाददाता। कंकरखेड़ा में ग्राम नंगलाताशी निवासी उस्मान ने ससुराल वालों पर दहेज व मारपीट के झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया है। एसएसपी ने कंकरखेड़ा पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। नंगलाताशी निवासी उस्मान ने बताया कि 2022 नबंवर में उसकी शादी मवाना निवासी युवती से हुई। आरोप है कि कुछ दिन बाद ससुर ने सऊदी जाने की बात कहकर उससे एक लाख रुपये की मांग की। उसने ससुर को 80 हजार रुपये दिए। ससुर ने न तो पासपोर्ट बनवाया और न ही सऊदी गया। रुपये वापस मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। 2024 जून में ससुर ने फोन पर कहा छोटी बेटी की शादी है। ससुर व साले घर पहुंचे और उसकी पत्नी को साथ ले गए। मंगलवार को पीड़ित ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर साक्ष्य पेश कर इंसाफ की गुहार ल...