बहराइच, अगस्त 8 -- बहराइच, संवाददाता। पारिवारिक विवाद के चलते युवती मायके में पनाह लिए हुए है। मायके में घुसकर युवती के ससुर व देवर ने मारपीट की। उसे बचाने आई मां की भी हमलावरों ने पिटाई कर दी। पीड़िता ने थाने में दोनों हमलावरों को नामजद कर केस दर्ज कराया है। रिसिया थाने के गोकुलपुर के मजरे राम जोत निवासी मैनुद्दीन की बेटी शबा अंसारी की शादी नानपारा कोतवाली के जुबलीगंज निवासी साउद पुत्र खालिक से हुई है। पारावारिक विवाद के चलते शबा अपने मायके रामजोत गांव में रह रही है। आरोप है कि 27 जुलाई की शाम लगभग पांच बजे शबा के ससुर खालिक व देवर समीर घर में घुसकर शबा को बेरहमी से पीटने लगे। शबा की मां शाहिना बचाने आई। तो मां को भी पीटा। पुलिस ने घायल मां बेटी का मेडिकल कराया था। शबा की तहरीर पर खालिक सहित दो पर मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया ह...