रांची, मई 24 -- कर्रा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की कुदलूम पंचायत के ईट्ठे गांव के सेमरटोली में बहू द्वारा सास को जहर देकर मारने का मामले सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सिलवंती मिंज ने अपनी सास सुषमा मुंडाइन को सिंघाड़े में जहर मिलाकर जबरन खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतका के पति सोमा मुंडा ने बताया कि मेरी पत्नी का बहू सिलवंती मिंज के साथ पिछले दो-तीन माह से पारिवारिक विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात बहू सिलवंती मिंज ने सिंघाड़े में जहर डालकर जबरन पत्नी सुषमा मुंडाइन को खिला दी थी जिससे सुषमा मुंडाइन के पेट में काफी दर्द और उल्टी हुई। रात होने के कारण दूसरे दिन उसे कर्रा सीएचसी लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर खूंटी भेजा गया। जहां डॉक्टर ने सुषमा मुंडाइन को मृत घोषित कर दिया। सोमा मुंडा ने शुक्...