मऊगंज, अक्टूबर 1 -- मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में हुई एक हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया। यहां एक बुजुर्ग शख्स ने अपनी बहु को दुर्गा पंडाल में डांस करने के लिए मना किया, जिसके बाद उसके पुत्र, बहु और नाती ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। पोते ने पहले फावड़े से हमला किया, जिसके बाद पत्नी और पुत्र ने मिलकर लाठी डंडों से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 29 सितंबर को मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा में हुए एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमे एक बुजुर्ग को अपनी जान गवानी पड़ी। दुर्गा पंडाल में अपनी बहू को गांव के लोगों के साथ नाचने से रोकने को लेकर शुरू हुए विवाद में, बेटे, पत्नी और पोते ने मिलकर दादा रामरती विश्वकर्मा की हत्या कर दी। पोते ने पहले उन पर फ...