मेरठ, फरवरी 16 -- मेरठ, कार्यालय संवाददाता। लिसाड़ीगेट में एक शख्स ने पुत्रवधू को नशे की गोली खिलाकर अपनी हवस का शिकार बना डाला। ब्लैकमेल करने की नीयत से उसकी वीडियो बना ली और बाद में अपने तीन दोस्तों को भी सौंप दिया। विवाहिता की हालत बिगड़ी तो परिवार उसे घर ले आया, जहां उसने बड़ी बहन को आपबीती सुनाई। शनिवार को परिवार बेटी के साथ लिसाड़ीगेट थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी। पुलिस ने दबिश डाली लेकिन आरोपी फरार मिले। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती की शादी करीब दस महीने पहले खराद का काम करने वाले दूसरे मोहल्ले के युवक से हुई थी। शादी के एक महीने बाद तक सबकुछ ठीक ठाक रहा लेकिन फिर अचानक ससुर ने पुत्रवधू के साथ छेड़छाड़ शुरु कर दी। आरोप है कि तीन महीने पहले जब घर पर कोई नहीं था ...