नई दिल्ली, मार्च 13 -- यूपी की राजधानी में दामाद को ठगने का मामला सामने आया है। यहां पारा कोतवाली में युवक ने ममेरे ससुर और साली के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने परिचित की मदद से दूसरे की जमीन को अपना बता कर सौदा किया। निर्माण कार्य शुरू होने पर राज खुला कि पीड़ित को दूसरे की जमीन बेचे जाने का पता चला। तालकटोरा निवासी व्यापारी राजू प्लॉट की तलाश में थे। इस बारे में व्यापारी ने ममेरे ससुर कैलाशपति से सलाह मांगी। आरोपित ने बताया कि नई दिल्ली निवासी राजीव कुमार दुबे का सरोसा में प्लाट है। जिसे वह बेचना चाहते है। कम कीमत में ही प्लॉट का सौदा भी हो जाएगा। ससुर कैलाशपति की बात पर विश्वास कर राजू ने हामी भर दी। इस बीच साली पिंकी ने भी पिता की बात का समर्थन किया। आरोपितों ने जनवरी माह में जमीन दिखाई। सौदा 20 लाख में तय हुआ था। ...