रामपुर, अप्रैल 30 -- बेटी को दामाद और उसके परिवार द्वारा प्रताड़ित कर मारपीट कर घायल कर दिया गया है। ससुर ने दामाद के खिलाफ बेटी के साथ मारपीट कर घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के नया गांव लतीफपुर निवासी शमशेर द्वारा अपनी पुत्री का विवाह थाना क्षेत्र के गांव पर्वतपुर निवासी इल्यास के साथ किया था। आरोप है कि इल्यास और उसके परिवार के लोग पुत्री को आये दिन प्रताड़ित करने लगे। इल्यास भी आये दिन मारने पीटने लगा। पुत्री को इल्यास ने उसके मायके में भी मार पीटकर तीन तलाक देकर चला गया था। बाद में पंचायत और पुलिस के सामने इल्यास ने पुत्री को अपने साथ रख लिया था। इसी कलह के चलते चौबीस मई को इल्यास ने पुत्री को फिर से मारपीट कर घायल कर दिया। जो बेहोशी की हालत में अपने घर थी। इल्यास के ससुर शमशेर ने इस संबंध में बातचीत की तो, इल्यास ने ...