लखनऊ, फरवरी 14 -- मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली में युवती ने भाई के ससुर पर दुराचार करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। कस्बा निवासी युवक की शादी नौ फरवरी 2022 में नगराम निवासी युवती से हुई थी। मार्च में युवती मायके चली गई। पति पर भी परिवार से अलग होने का दबाव डाला। बात नहीं मानने पर युवक को उसके ससुर ने फोन कर धमकाया। आरोपित ने दामाद की बहन के साथ दुराचार करने की धमकी दी। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...