उन्नाव, मार्च 17 -- उन्नाव। हसनगंज थाना क्षेत्र के पिलखना रसीदपुर गांव के रहने वाले दहेज हत्या के आरोपित पति ने सोमवार सुबह गांव स्थित बाग में आम के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणों ने शव लटका देखा तो परिजन व पुलिस को सूचना दी। बता दें शुक्रवार को बेटी की मौत के बाद ससुर ने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का माखी थाने में केस दर्ज कराया था। उसके बाद से पति फरार था। परिजनों के मुताबिक पत्नी की हत्या के आरोप से आहत होकर बेटे ने घटना को अंजाम दिया है। हसनगंज थाना क्षेत्र के पिलखना रसीदपुर गांव के रहने वाले रामदास के 28 वर्षीय बेटे मनीष सोमवार सुबह संदिग्ध हालत में गांव से 50 मीटर दूर सुरेंद्र सिंह की बाग में आम के पेड़ पर फंदे से शव लटका ग्रामीणों ने देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की...