नोएडा, फरवरी 20 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जेवर क्षेत्र के रोही गांव निवासी युवक ने अपने ससुर पर 55 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। उसका आरोप है कि ससुर ने अपने गांव में जमीन दिलाने का झांसा देकर रुपये लिए, लेकिन न जमीन दिलाई और न रकम वापस की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक रोही गांव निवासी जितेंद्र कुमार ने न्यायालय को बताया कि वर्ष 2019 में अलीगढ़ के एक गांव की रहने वाली युवती से उसका रिश्ता तय हुआ था। रिश्ता तय होने के बाद जितेंद्र को उसके होने वाले ससुर राम प्रकाश चौहान ने फोन किया। राम प्रकाश ने जितेंद्र को अपने गांव में जमीन दिलाने का झांसा दिया। पीड़ित ने होने वाले ससुर के झांसे में आकर जमीन खरीदने के लिए 55 लख रुपये दे दिए। पीड़ित का आरोप है कि वर्ष 2020 में उसकी शादी हो गई। इसके...