मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक पर अपनी पुत्रवधु के साथ जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए युवक को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, लेकिन उक्त व्यक्ति की पुत्रवधु ने थाने पहुंचकर ससुर,जेठ व अन्य ससुरालियों पर मारपीट कर हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।पुलिस ने महिला को मैडिकल के लिए भेज दिया। गांव निवासी एक व्यक्ति का एक पुत्र बाहर रहकर नौकरी करता है।जबकि उसकी पत्नी घर पर अकेली रहती है। शुक्रवार की देर रात्रि उक्त व्यक्ति ने गांव के ही एक युवक को अपनी पुत्रवधु के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया तथा दोनों की जमकर पिटाई की और मौके पर पुलिस को बुलाकर युवक पर अपनी पुत्रवधु के साथ जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी युवक को थाने ले आ...